Maharajganj

Maharajganj : फॉर्मर रजिस्ट्री में सुस्ती पर डीएम सख्त, कई कर्मचारियों पर कार्रवाई

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जनपद में फॉर्मर रजिस्ट्री की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी अनुनय झा ने नाराजगी जताते हुए लापरवाह कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस दिशा में कई अधिकारियों और कर्मचारियों पर गाज गिरी है।

लेखपालों और सीएससी सेंटरों पर कड़ी कार्रवाई

डीएम के निर्देश पर चार लेखपाल – बलराम (फरेंदा), फेकू प्रसाद (निचलौल), दीपचंद (नौतनवा) और अंकित कुमार का वेतन रोकने का आदेश जारी किया गया है। इसके साथ ही, फॉर्मर रजिस्ट्री में लापरवाही बरतने के चलते चारों तहसीलों के 13 सीएससी सेंटरों की आईडी बंद करने का फैसला लिया गया है।

कृषि विभाग और पंचायत सहायकों पर भी गिरी गाज

फॉर्मर रजिस्ट्री में शून्य प्रगति वाले दो एटीएम – विनोद कुमार (मिठौरा) और मनोज कुमार (फरेंदा) का 10 दिन का मानदेय रोकने का आदेश उपनिदेशक कृषि द्वारा दिया गया है। इसके अलावा, खराब प्रदर्शन के कारण टिकुलहिया, छितौना, चैनपुर, बभनौली बुजुर्ग, शिकारपुर और घुघली बुजुर्ग के पंचायत सहायकों का वेतन रोकने का निर्देश जिला पंचायतराज अधिकारी ने जारी किया है।

डीएम ने दिए कड़े निर्देश

डीएम अनुनय झा ने कहा कि फॉर्मर रजिस्ट्री सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिससे किसानों को विभिन्न लाभ मिलते हैं। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।

अब तक की प्रगति

अब तक जनपद में 5.29 लाख किसानों में से 2.04 लाख किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है। तहसीलवार प्रगति इस प्रकार है:

निचलौल: 48.55%

महराजगंज: 41.65%

फरेंदा: 36.77%

नौतनवा: 23.58%

सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि फॉर्मर रजिस्ट्री कराने वाले किसानों को कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा, जिसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त भी शामिल है।डीएम ने स्पष्ट किया है कि आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि किसानों को समय पर योजनाओं का लाभ मिल सके और फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य तेजी से पूरा हो।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News: जिले में युद्ध जैसी स्थिति से निपटने की तैयारी: सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल कल, शहर में सायरन गूंजेंगे, बत्तियां होंगी गुल